Rooftop Solar Panel Government Scheme from Budget 2024 | PM Suryoday Yojana

हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी बजट में अनाउंस किए गए स्कीम के बारे में पूरी डिटेल आपको इस आलेख में मिलेगी 

Solar Panel

Rooftop Solar Panel Government Scheme

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने यह अनाउंस किया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के हिस्से के रूप में देश भर में 1 करोड़ घरों पर Solar Panel स्थापित किए जाएगा तो बजट में अनाउंस किया गया 

Rooftop Solar Scheme उनके अनाउंसमेंट का ही एक अनुसरण Key है शॉर्ट में बताए तो रूफ टॉफ सोलर प्रोग्राम भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी 

Pradhan Mantri Suryoday Yojana

जिसके लिए 18000 करोड़ का फंड अलॉट किया गया है आपको यहां यह भी बता दें कि यह प्रोग्राम Pradhan Mantri Suryoday Yojana के अंतर्गत आने वाला है जिसका मुख्य उद्देश्य लोअर और मिडिल क्लास इनकम वाले घरों में इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइड करना है 

यह भी पढ़ें:- Small Business Saturday: Celebrating Local Entrepreneurship

प्रधानमंत्री Suryoday Yojana की घोसणा के वक्त प्रधानमंत्री ने बताया था कि 1 करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगेंगे अगर हर महीने आपके घर की बिजली का बिल ₹2500 से ₹3000 तक का आ रहा है तो यह घटकर ₹8 प्रतिदिन यानी 240 महीना हो सकता है 

इसके लिए आपको घर पर 3 किलोवाट यानी कि 3 किलोवाट का Rooftop Solar System लगवाना होगा इसकी लाइफ 25 साल की है और लगाने का खर्च ₹ 72000 है इसे आप महीने में बांटे तो यह ₹8 डेली का ही पड़ेगा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 3 किलोवाट के प्लांट के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट करीब 1.26 लाख होती है इसमें से सरकार 54000 के सब्सिडी देती है 

Rooftop Solar Scheme: Benefits

अब जानते हैं इस योजना के फायदे क्या-क्या हैं यह योजना ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मदद करेगी यह योजना लोगों को बिजली के बिलों में बचत करने में मदद करेगी यह योजना पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मददगार साबित होगी अब जानते हैं कि इसके लिए एलिजिबल कौन होगा 

सबसे पहली चीज इंडियन रेजिडेंट अगला है आवेदन करने वाले की सालाना इनकम 1 लाख या 1.5 लाख से कम होनी चाहिए घर के छत पर Solar Panel Installation करने की जगह होनी चाहिए और बहुत जरूरी यह है कि आवेदक किसी भी सोशल सर्विस से जुड़ा नहीं होना चाहिए 

Solar Panel, Required Document

Solar Panel Installation: Required Document

अब जान लेते हैं कि रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट क्या-क्या होंगे आधार कार्ड इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ अब जानते हैं कि आप इसमें अप्लाई कैसे कर सकते हैं पहला आपको जाना है इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर वहां पर आपको स्टेट चुनना है 

उसके बाद इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को पसंद करना है उसके बाद आपके बिजली बिल पर आपको अकाउंट नंबर लिखा होता है उसको डालना होगा उसके बाद आपको नाम एड्रेस मोबाइल ईमेल वगैरह सब देना होगा बाकी और जो भी डिटेल्स आपसे फॉर्म में मांगी जाएंगी वह सब आपको देना होगा 

Rooftop Solar Website

Solar Panel: Subsidy

जैसे ही आपको अप्रूवल मिलता है आप तुरंत ही किसी रजिस्टर्ड डिस्कॉम यानी कि पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से सोलर प्लांट इंस्टॉल करा सकते हो जैसे ही इंस्टॉलेशन कंप्लीट हो जाए उसके बाद डिस्कॉम द्वारा 30 दिनों के अंदर सब्सिडी का अमाउंट भेज दिया जाएगा तो ऐसे होगा पूरा प्रोसेस बाकी आपको कैसी लगी आज की जानकारी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

what time is survivor series 2023 India vs Pakistan Live Score 14 October 2023 Portugal National Football Team Unlocking the Mysteries of Men’s Mental Health Month: 15 Hidden Gems You Never Knew Strides Pharma gets tentative USFDA approval for HIV drug dolutegravir 2023