Shahid Kapoor के हाथ लगी बिग बजट फिल्म छह अलग-अलग एक्शन सेट पर जल्द शुरू होगी शूटिंग जबरदस्त तरीके से मारधार करते नजर आएंगे शहिद कपूर
Table of Contents
एक्शन फिल्म में शाहिद लीड रोल में नजर आएंगे
खबर है कि विशाल भारद्वाज की पहली एक्शन फिल्म में शाहिद लीड रोल में नजर आएंगे इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने साथ में Kaminey और Haider में काम किया है ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी
एक बार फिर शाहिद और विशाल भारद्वाज साथ में काम करने वाले हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशाल और साजिद नाडियाडवाला ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए शोहिद को साइन कर लिया है डायरेक्टर विशाल अपने करियर की पहली मास एक्शन थ्रिलर बनाने वाले हैं
यह भी पढ़ें:- Salman Khan: के खाते में कई सारी बिग बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तगड़े लेवल पर होगा कम बैक 2024-25
स्क्रिप्ट सुनने के एक्साइटेड हो गए थे शाहिद
साजिद और विशाल दोनों को लगता है कि शाहिद इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं इस फिल्म के छह अलग-अलग एक्शन सेट बनाए जाएंगे और फिल्म को सब दस्त तरीके से शूट किया जाएगा रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद सुपर लेवल पर एक्साइटेड हो गए थे
फिल्म की शूटिंग भारत और यूएसए में होगी
फिल्म में होने वाले एक्शन सींस को लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड हैं एक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही इस एंटाइटल फिल्म के ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया विशाल और साजिद अपनी फिल्म को सितंबर या अक्टूबर महीने में फ्लोर पर ला सकते हैं फिल्म की शूटिंग भारत और यूएसए में होगी
फिल्म में एक्टर के साथ कोई बड़ी एलिस्टर एक्ट्रेस होगी फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम इस साल शुरू हो जाएगा इतना ही नहीं अगले साल यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज करने की प्लानिंग है
हालांकि अब देखना होगा कि फिल्म को लेकर बाकी के डिटेल्स कब तक रिवील होते हैं और फिल्म का टाइटल कब अनाउंस होता है यह भी देखना होगा खैर आप बताइए शाहिद कपूर के इस फिल्म को देखने के लिए आप कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं
1 thought on “Shahid Kapoor Gets A Big Budget Film: 6 अलग-अलग एक्शन सेटों पर शूटिंग शुरू होगी!”