SINGHAM AGAIN: 500 राक्षसों से बनेगा फिल्म का तगड़ा क्लाइमैक्स

500 राक्षसों से बनेगा फिल्म का तगड़ा क्लाइमैक्स

अजय देवगन की फिल्म Singham Again के क्लाइमेक्स में हुआ बड़ा बदलाव रोहित शेट्टी ने आखिरी वक्त कर डाले ये बड़े चेंजेज रोहित ने एन मौके पर फिल्म का क्लाइमैक्स ही बदल दिया है अब 500 राक्षसों से बनेगा फिल्म का तगड़ा क्लाइमैक्स 

singham again release date

SINGHAM AGAIN: पर फुल स्विंग से काम कर रहे हैं अजय देवगन

तो आइए जानते हैं कि किस तरह से फिल्म के क्लाइमेक्स को चेंज कर दिया गया है और मेकर्स ने क्या कुछ तैयारी की है देखिए फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सिंघम अगेन पर फुल स्विंग से काम कर रहे हैं अजय देवगन की इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज किया जाना है जिससे पहले इसे बनाकर पूरी तरह से तैयार कर लेना चाहते हैं 

यह भी पढ़ें:- Shahid Kapoor Gets A Big Budget Film: 6 अलग-अलग एक्शन सेटों पर शूटिंग शुरू होगी!

SINGHAM AGAIN फिल्म के CLIMAX से रोहित खास खुश नहीं है

लेकिन खबर चल रही है कि रोहित फिल्म के क्लाइमैक्स से खास खुश नहीं है तभी उन्होंने लास्ट मिनट पर इसे री शूट किया है और बहुत सारी नई चीजें इसमें जोड़ी है यानी कि अब नए सीरे से फिल्म का क्लाइमैक्स शूट किया गया है जी हां Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ बदलाव करवाए हैं

उन्होंने विले पार्ले के गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में कुछ सींस शूट किए हैं हिंदुस्तान टाइम्स के सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी गई है जिसमें बताया गया है रोहित शेट्टी कास्ट के साथ शूटिंग कर रहे हैं वो क्लाइमेक्स में लास्ट मिनट कुछ बदलाव करवा रहे हैं 

पहले दिन करीब 500 लोगों के साथ सेट पर इस सीन को फिल्माया गया

इसमें ग्रैंड प्ले जैसा सीन है जिसमें सारे एक्टर्स कैरेक्टर्स को किसी राक्षस जैसी ड्रेस पहनाई गई है ये एक पोक बेस्ड ट्विस्ट है सोर्स ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन करीब 500 लोगों के साथ सेट पर इस सीन को फिल्माया गया सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स में एक या दो नहीं बल्कि 500 लोग राक्षस जैसे दिखते हैं 

रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के पहले दिन विले पार्ले के सेट पर करीब 500 लोगों की भीड़ जमा हो गई है सेट पर एक बड़ा स्टेज तैयार किया गया था अजय देवगन भी जल्दी ही सेट पर मौजूद होंगे बताया गया है कि क्लाइमेक्स का फिल् मांगकर 11 सितंबर तक होने की उम्मीद है 

cast of singham again

वहीं बाजीराव यानी रणवीर सिंह के अलावा क्लाइमेक्स में अजय देवगन, रणवीर सिंह की सिम्बा और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी नजर आएगी सोर्स ने एचटी को यह भी बताया टीम ने एक बहुत बड़ा सेट बनाया हुआ है जहां रोहित शेट्टी क्लाइमैक्स की बाकी चीजों को शूट कर रहे हैं अगले कुछ दिनों में अजय देवगन भी इस शूट को जॉइन करेंगे 

CLIMAX को 11 सितंबर तक शूट किया जाएगा

इस सीन में भारी भीड़ की जरूरत है इसीलिए प्रोडक्शन के लोग भी इस सीन का हिस्सा होंगे इसे 11 सितंबर तक शूट किया जाएगा हालांकि रोहित शेट्टी या मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर या सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स में किए गए किसी बदलाव को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है ना ही किसी तरह की अनाउंसमेंट की गई है 

अंदाजा लगाया जा रहा है पिक्चर में हो सकता है सलमान का कैमियो

singham again budget

हालांकि कहा जा रहा है कि इसका फिल्म के नरेट से गहरा नादा हो सकता है बाकी सिंघम अगेन की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है इसका पोस्ट प्रोडक्शन पर काम भी चालू हो हो चुका है बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें अजय देवगन के साथ सलमान खान का दबंग वाला चुलबुल पांडे कैरेक्टर दिख रहा था लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि पिक्चर में सलमान का कैमियो हो सकता है

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

what time is survivor series 2023 India vs Pakistan Live Score 14 October 2023 Portugal National Football Team Unlocking the Mysteries of Men’s Mental Health Month: 15 Hidden Gems You Never Knew Strides Pharma gets tentative USFDA approval for HIV drug dolutegravir 2023