सलमान शाहरुख हट गए थे पीछे। अंडरवर डॉन से अकेले भड़ गई थी प्रीति जिंटा। किस्सा सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान। जी हां, एक दफे Preity Zinta एक Underworld Don से भर गई थी।
Table of Contents

50 लाख की डिमांड की गई थी
प्रीति ने उसके खिलाफ गवाही दी थी। यह उस दौर की बात है जब बॉलीवुड की हस्तियों के पास अंडरवर्ड के कॉल आया करते थे। प्रीति जिंटा को भी ऐसा ही एक फोन आया था। उनसे ₹50 लाख की डिमांड की गई थी। इस दौरान प्रदीप चोरी-चोरी चुपके-चुपके की शूटिंग कर रही थी।
इस फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी भी थी। फिल्म की पूरी कास्ट ने उस डॉन के खिलाफ अपने बयान वापस
ले लिए। मगर प्रीति नहीं डरी। उन्होंने कोर्ट में उस गैंगस्टर के खिलाफ गवाही दे दी। इसके लिए प्रीति को गॉड फ्रेम फिलिप्स नेशनल ब्रेवरी अवार्ड से नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें:- YRF Changed The Story Of The Entire SPY UNIVERSE 2025
दरअसल बात थी साल 2001 की। प्रीति फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके की शूटिंग कर रही थी। फिल्म को अब्बास मस्तान की जोड़ी डायरेक्ट कर रही थी। कागजात के मुताबिक फिल्म में हीरा कारोबरी भारत शाह और प्रोड्यूसर नाजिम रिवी का पैसा लगा था। मगर असलियत कुछ और थी। दरअसल यह फिल्म अंडरवर्ड डॉन छोटा शकील के रुपयों से बन रही थी।

अकेली प्रीति जिंदा ने कोर्ट में गवाही दी थी
कई एक्टर्स जो फिल्म से जुड़े थे, सबने इस केस से दूरी बना ली। मगर प्रीति जिंटा ने गवाही दी। मामला अंडरवर से जुड़ा था। इसीलिए उनका बयान कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। ₹50 लाख की मांग की जा रही है। उनके बयान के आधार पर भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था।
नाजिम रिवी को भी दोषी माना गया था। बताया जाता है कि ऐसी धमकियां शाहरुख खान, सलमान और संजय दत्त समेत कई एक्टर्स को मिली थी। शिकायतें भी की गई मगर बाद में सबने अपने बयान वापस ले लिए। अकेली प्रीति जिंदा ने कोर्ट में गवाही दी थी। एक और मामला हुआ जो प्रीति के पर्सनालिटी का बखान करता है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मामला फिल्म मेकर कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही से जुड़ा है।
600 करोड़ की संपत्ति प्रीति के नाम
उन्होंने अपनी 600 करोड़ की संपत्ति प्रीति के नाम करने की घोषणा कर दी थी। शानदार अमरोही के बच्चे नहीं थे। वो प्रीति से बहुत स्नेह रखते थे और उन्हें अपनी बेटी जैसा मानते थे। हालांकि शानदार अमरोही की मौत के बाद 2015 में प्रीति पर अमरोही परिवार ने केस किया था।
प्रीति ने लॉस सूट फाइल किया कि अपने परिवार के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए प्रीति ने शानदार अमरोही को ₹2 करोड़ दिए थे। वह पाने के लिए प्रीति ने कानूनी कार्रवाई भी की थी।