Single Post

Home – Single Post

YRF ने बदल डाली पूरी स्पाई यूनिवर्स की कहानी। मेकर्स ने बना डाली तगड़े लेवल की प्लानिंग। अब ऐसे में Pathan 2 व War 2 में दिखेगा नया एंगल। 

YRF

YRF ने बदली पूरी SPY UNIVERSE की कहानी

किस तरह से YRF ने बदली पूरी SPY UNIVERSE की कहानी प्लॉट। आइए जानते हैं इस लेख के जरिए। बता दें कि इंडिया पाकिस्तान टेंशन का सीधा असर अब बॉलीवुड पर भी देखने को मिल रहा है। आदित्य चोपड़ा ने अपने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की कहानी को 360° पर बदल दी है। दरअसल इस फ्रेंचाइजी में दोनों देशों की खुफिया एजेंसी के जासूसों को मिलकर काम करते हुए दिखाया गया था। 

मगर देश के मौजूदा हालात को देखते हुए आदित्य चोपड़ा ने इस पूरी फ्रेंचाइजी को ही रिवैंप करने का डिसीजन ले लिया है। खबरों के अकॉर्डिंग इसका सबसे बड़ा असर Shah Rukh Khan की पठान 2 और Hrithik Roshan की वॉर 2 में देखने को मिलने वाला है। यह चेंजेस कैसे होंगे? 

SPY UNIVERSE

एक सोर्स ने की बॉलीवुड हंगामा से बातचीत

इसकी जानकारी देते हुए एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए बताया कि टाइगर और पठान फ्रेंचाइजी में एक कॉमन बात यह है कि दोनों में RAW, यानी भारत की खुफिया एजेंसी और आईएसआई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के बीच एक स्ट्रांग कनेक्शन दिखाया गया है। 

इन फिल्मों में हीरो आईएसआई एजेंट्स के साथ मिलकर एक बड़े मकसद के लिए काम करते हैं। यह बात पेपर पर अच्छी लगती है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त जो हालात हैं, सिचुएशन है, उन्हें देखते हुए आदित्य चोपड़ा को स्क्रिप्ट पर दोबारा से वर्क करना पड़ रहा है। 

फिल्मों में कम होगी पाकिस्तानी एक्टर्स, कैरेक्टर्स की भूमिका

इस चेंजेस के बाद फ्रेंचाइजी की आगे की फिल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स, कैरेक्टर्स की भूमिका भी कम हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा असर जोया और रूबाई जैसे किरदारों पर पड़ने वाला है। जानकारी के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने पठान 2 का बेसिक प्लॉट लॉक कर दिया था। लेकिन अब उसे भी चेंज किया जाएगा। रितिक वॉर 2 और आलिया भट्ट की अल्फा में भी पाकिस्तान को एक दोस्त की तरह दिखाया गया था। 

लेकिन अब उसे भी दोबारा डब और एडिट करने की प्लानिंग चल रही है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म एक हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। वॉर 2 में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे। जबकि Jr NTR विलेन बन रहे हैं। 

Jr NTR

बॉलीवुड में भी डेब्यू करेंगे Jr NTR

इस फिल्म में एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करेंगे। वैसे तो यह फिल्म अगस्त 2025 में आएगी। अगर इसकी कहानी में अब कोई चेंजेस हो गए तो इसका सीधा असर फिल्म के रिलीज डेट पर भी पड़ सकता है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि अब कहानी में चेंजेस करके प्लॉट में बदलाव करके फिल्म को किस तरह से किस नए एंगल से परोसा जाता है, प्रेजेंट किया जाता है।

Fill This Form

Success
Thank you! Form submitted successfully.
This field is required