Kangana Ranaut से बदसलूकी की खबर: सीआईएसएफ जवान ने मारा थप्पड़ 2024

Kangana Ranaut को पड़ा जोरदार थप्पड़:

नई नवेली सांसद बनी Kangana Ranaut को पड़ा जोरदार थप्पड़ जी हां कंगना राणावत को सीआईएसएफ जवान ने मारा थप्पड़

Kangana Ranaut

बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर बताया पूरा घटना ग्राम तो आइए जानते हैं कि आखिर नई नवेली सांसद कंगना राणावत को ऐसा थप्पड़ क्यों पड़ा है

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से हाल ही में चुनाव जीती बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत से बदसलूकी की खबर सामने आई है जिसके बाद से मामला गरमा गया है

जी हां चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना राणावत को सीआईएसएफ की जवान ने जोरदार थप्पड़ लगाया है अब कहा जा रहा है कि कंगना ने इसको लेकर कंप्लेंट भी फाइल कर दी है

यह भी पढ़ै: Top 10 Most Watched Series in 2022

बीजेपी सांसद को दिल्ली आना था और वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी ऐसे में महिला जवान ने कंगना को जोरदार थप्पड़ मारा है बता दें कि बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद कंगना राणावत ने अपनी शिकायत में यह बात कही कि वोह बोर्डिंग के लिए जा रही थी

इस दौरान ही एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा था हालांकि यह सारा मामला कंगना की तरफ से है लेकिन सीआईएसएफ जवान की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर अभी कोई भी रिएक्शन नहीं आया है

खैर रिपोर्ट्स में अब बताया जा रहा है कि कंगना अब दिल्ली पहुंच चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने घटना के बारे में भी जानकारी दे दी है

महानिदेशक नीना सिंह को दी घटना कि जानकारी:

Kangana Ranaut को पड़ा जोरदार थप्पड़

कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की थी और फिर उन्हें थप्पड़ मारा था वहीं दूसरी ओर आरोपी जवान को सीईओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है उनसे पूछता जारी है

कुल मिलाकर अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले टाइम में इस पर कैसा-कैसा मोड़ आता है खैर आप बताइए कंगना राणावत के साथ हुए इस हादसे पर आपका क्या कहना है

5/5 - (1 vote)

1 thought on “Kangana Ranaut से बदसलूकी की खबर: सीआईएसएफ जवान ने मारा थप्पड़ 2024”

Leave a Comment

what time is survivor series 2023 India vs Pakistan Live Score 14 October 2023 Portugal National Football Team Unlocking the Mysteries of Men’s Mental Health Month: 15 Hidden Gems You Never Knew Strides Pharma gets tentative USFDA approval for HIV drug dolutegravir 2023