Saiyaara Craziest Love Story Movie
फिल्म Saiyaara अपने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है। शानदार लव स्टोरी के तौर पर यह फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है और फैंस में इसको लेकर जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है।

Table of Contents
जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाकेदार कमाई भी हो रही है। रिलीज की तीसरा दिन सैयारा के लिए बेहद स्पेशल रहा है। सैगने के रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन सैयारा ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जो कि बीते दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
Saiyaara Movie: ने ली ₹22 करोड़ के साथ ओपनिंग
इस तरह से ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara की जबरदस्त आंधी देखने को मिली है और रिलीज़ के पहले तीन दिन में 83 करोड़ पार कलेक्शन कर चुकी है और इसी के साथ फिल्म ने यह भी साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में सैयारा का धमाल और ज्यादा देखने को मिलेगा।
वहीं बात करें पहले दिन की तो फिल्म ने ₹22 करोड़ के साथ ओपनिंग ली थी और सैटरडे को फिल्म ने ₹26.25 करोड़ कमाए थे और रविवार को ₹35 करोड़ के साथ में बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया। ऐसे में संडे तक के इनकम को जोड़ दिया जाए
यह भी पढ़ें:- YRF Changed The Story Of The Entire SPY UNIVERSE 2025
बॉक्स ऑफिस पर 83.25 करोड़ का नेट कलेक्शन
तो अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 83.25 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। वहीं 109 करोड़ की ओपनिंग वीकेंड के साथ सैयारा ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। Ahaan Panday और Aneet Padda की डेब्यू फिल्म सिर्फ हिट नहीं है। यह अपने कलेक्शन के साथ एक हिस्ट्री क्रिएट कर चुकी है।

भारत में 96.75 करोड़ ग्रॉस और विदेशों में 12.25 करोड़ की कमाई के साथ सैयारा किसी भी डेब्यू फिल्म के लिए दुनिया भर में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है और आज वर्किंग डे पर फिल्म की असली परीक्षा शुरू होगी। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इवनिंग और नाइट के शोज़ बढ़ेंगे।
Saiyaara: बॉलीवुड की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म
कुल मिलाकर कहा जाए तो सैयारा बॉलीवुड की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मालूम हो कि आहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री को जो इसकी सक्सेस का एक बड़ा रीजन माना जा रहा है। अब देखना होगा कि यह फिल्म अपने पहले मंडे को कितना कलेक्शन करती है।