Tanushree Dutta का Instagram पर वायरल
सुर्खियों में आई तनुश्री दत्ता। दहाड़े मार-मार कर रोती दिखी एक्ट्रेस। नाना पटेकर पर मीटू अभियान के तहत लगाए गए आरोपों के बाद एक बार फिर से तनुश्री दत्ता का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। जिसकी वजह उनका सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो है
Table of Contents

जिसमें वह हैरेसमेंट को लेकर खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल Tanushree Dutta एक बार फिर चौंकाने वाले आरोपों के साथ सामने आई हैं। Instagram पर वायरल हो रहे एक इमोशनल वीडियो में एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोती हुई
दिखाई दे रही हैं और दावा कर रही हैं कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है।
Video Link 👇
https://www.instagram.com/reel/DMadBdbt-eE/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
Tanushree: इस वजह से फूट-फूट कर रो पड़ीं
एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं। यह 2018 से चल रहा है। #metoo आज तंग आकर मैंने पुलिस को बुलाया है। कृपया कोई मेरी हेल्प करें। वीडियो में Tanushree परेशान नजर आ रही हैं और कह रही हैं मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को फोन किया है। वे आए और मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा।
यह भी पढ़ें:- Saiyaara Movie: बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा 1 घंटे में बेच डालीं 10000 टिकटें
मैं शायद कल या परसों जाऊंगी। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे इतना परेशान किया गया है। पिछले 4 से 5 सालों में। अपनी तबीयत पर बात करने के बाद उन्होंने बैकग्राउंड में आसपास के शोर के साथ एक और वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें आगे हैरेसमेंट के बारे में उन्होंने बताया।
उन्होंने कहा 2020 से लगभग हर दिन अजीब समय पर मैं भी अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और दूसरे बहुत तेज धमाकेदार आवाजें सुन रही हूं। मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई और कुछ साल पहले मैंने यह सब छोड़ दिया
Tanushree Dutta: क्रोनिक टायर्डनेस सिंड्रोम है
तनुश्री ने आगे बताया कि वह हेडफोन लगाकर मंत्र सुनकर इससे निपटती हैं। और उन्होंने खुलासा किया कि लंबे समय तक
तनाव और चिंता के कारण उन्हें क्रोनिक टायर्डनेस सिंड्रोम है। उन्होंने आगे कहा कि वह जल्दी ही एक और एफआईआर दर्ज कराने की प्लानिंग बना रही हैं और ज्यादा जानकारी तब शेयर करेंगी।
बता दें कि तनुश्री को यूं बिलखते हुए देख उनके फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और उनको हिम्मत से काम लेने की सलाह दे रहे हैं।