Single Post

Home – Single Post

इस सारके के साथ बनाई जाएगी अलीबाबा 40 चोर वाली कहानी। दिनेश विजन शाहरुख के साथ फिल्म करने की बना रहे प्लानिंग। 

Shahrukh Khan: को अप्रोच किया गया

खबर है कि अलीबाबा और 40 चोर के लिए Shahrukh Khan को अप्रोच किया गया है। पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग दिनेश विजय की प्रोडक्शन हाउस में डॉक फिल्म्स पिछले दो सालों से अरेबियन नाइट से इंस्पायर्ड फेंटसी कहानियों के इंडियन अडप्टेशन पर काम कर रहा है। 

shahrukh khan 
| alibaba and 40 thieves

Shah Rukh Khan: प्ले लीड रोल फिल्म अलीबाबा और 40 चोर

इसे एक सिनेमेटिक यूनिवर्स की तरह डेवलप किया जा रहा है। इसमें अलादीन सिनबाद और अलीबाबा पर तीन अलग-अलग फिल्में बनेंगी। इस सीरीज की पहली फिल्म अलीबाबा और 40 चोर होने वाली है। मेकर्स 2025 के एंड तक इसका प्रोडक्शन स्टार्ट कर देंगे। खबर है कि फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है। 

दरअसल साल 2024 में इस तरह के अपडेट्स आए थे कि दिनेश विजन और अमर कौशिक शाहरुख खान के साथ एक एडवेंचर फिल्म बनाने वाले हैं। यह फिल्म स्त्री यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होगी। उस फिल्म से एक नए यूनिवर्स की शुरुआत होगी। ऐसे में फैंस का मानना है कि उन्हें अलीबाबा और 40 चोर के लिए ही अप्रोच किया गया है। 

यह भी पढ़ें:- Tanushree Dutta ने तंग आकर मैंने पुलिस को बुलाया है

फिल्म के सिलसिले में दो-तीन मीटिंग्स भी हो चुकी हैं।

दिनेश इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगे जबकि अमर इसके डायरेक्शन वाले काम को संभालेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और उन दोनों के बीच इस सिलसिले में दो-तीन मीटिंग्स भी हो चुकी हैं। हालांकि इस पर शाहरुख खान का कैसा रिस्पांस मिला है। अभी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

लेकिन इस खबर के बाद से शाहरुख के फैंस तो डिमांड करने लग गए हैं कि शाहरुख खान अलीबाबा 40 चोर वाली फिल्म में काम जरूर करें। फैंस शाहरुख खान को अलेक्ड्रा की फिल्म में देखना चाहते हैं। हालांकि शाहरुख खान अपने फैंस की बात को मानते हैं या नहीं वह तो बाद की बात है। 

गरीब लकड़हारे अली बाबा की कहानी है

मगर अली बाबा और 40 चोर वाली कहानी की बात करें तो आपको बता दें कि यह एक गरीब लकड़हारे अली बाबा की कहानी है। पैसों की तंगी से जूझ रहा अली 40 चोरों के एक गिरोह को एक गुफा में जाते देख लेता है। जांच पड़ताल करने पर पता चलता है कि वह गिरोह अपनी चोरी का सारा सामान उस गुफा में ही छिपाता था। 

दुनिया भर में इस सब्जेक्ट्स पर कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं। अब देखना होगा कि अली बाबा 40 चोर पर अगर फिल्म बनती है तो इसमें शाहरुख खान काम करते हैं या फिर नहीं।

Fill This Form

Success
Thank you! Form submitted successfully.
This field is required