Single Post

Home – Single Post

एक बार फिर से सिस्टम से भिड़ेंगे SRK

King Movie: में हीरो नहीं विलेन बनेंगे Shahrukh Khan क्या जवान की तरह ही एक बार फिर से सिस्टम से भिड़ेंगे एसआरके। इसके अलावा क्या होगा एसआरके के किरदार का नाम? 

Shahrukh Khan King Movie

चलिए जानते हैं कि किंग को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए मेकर्स ने शाहरुख खान के साथ मिलकर कैसी तगड़ी प्लानिंग कर ली है। दरअसल शाहरुख खान के नई फिल्म किंग पर काम बुलेट ट्रेंड की स्पीड से चल रहा है। किंग का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। 

किरदार का नाम विजय होने वाला है

शाहरुख खान स्टार किंग के सेट से लीक हुई तस्वीरों के बाद फैंस के बीच ऐसी अफवाहें हैं कि उनके किरदार का नाम विजय होने वाला है। सोशल मीडिया पर एक फैन थ्योरी यह भी चल रही है कि शाहरुख 1994 की अपनी फिल्म अंजाम के अपने कैरेक्टर विजय को किंग में रिवाइव करने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:- Shahrukh Khan: बनेंगे अली बाबा।

अंजाम में उनका किरदार बदला लेता है। वहीं किंग में भी शाहरुख खान एक गैंगस्टर का कैरेक्टर निभाने वाले हैं जो ग्रे शेड में होगा। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इन खबरों की कंफर्मेशन नहीं की गई है। मगर किंग में शाहरुख खान का किरदार ग्रे शेड का होगा। ऊपर से उनका नाम विजय होगा। 

Shuhana Khan King Movie

बाकी के किरदार के नाम रिवील

यह सुनकर तो फैंस किंग को देखने के लिए अभी से ही सुपर लेवल पर एक्साइटेड होने लग गए हैं। खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तो सिर्फ शाहरुख खान के किरदार का नाम सामने आया है, लेकिन बाकी के किरदार के नाम रिवील नहीं किए गए हैं। 

फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अर्षद वारसी, अभय वर्मा और रानी मुखर्जी अहम रोल में नजर आएंगे। लेकिन इनके किरदार से पर्दा नहीं उठा है। इस मूवी में शाहरुख खान के साथ पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इस मूवी के एक्शन सींस को फिलहाल पोलैंड में शूट किया जा रहा है। 

शाहरुख खान जो कि एक ग्रेट शेड रोल प्ले कर रहे हैं

इतना ही नहीं कुछ वक्त पहले खबरें आई थी कि शाहरुख खान जो कि एक ग्रेट शेड रोल प्ले कर रहे हैं। अपनी बेटी सुहारा खान के मेंटोर के तौर पर भी नजर आएंगे। खैर, अब देखना रहेगा कि आने वाले दिनों में किंग से शाहरुख खान के लक किरदार के बारे में और क्या-क्या अपडेट्स सुनने को मिलते हैं। 

Fill This Form

Success
Thank you! Form submitted successfully.
This field is required